Railway RRB Group D Recruitment 2025 – 32,438 पदों पर 10वीं पास के लिए रेलवे ग्रुप डी में भर्ती, जाने आवेदन प्रोसेस।

Railway RRB Group D Recruitment 2025: भारतीय रेलवे ने आरआरबी ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आरआरबी ग्रुप डी वैकेंसी 2025 के नोटिफिकेशन अनुसार कुल 32,438 पदों पर भर्ती होगी। यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं और 10वीं पास है तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 मार्च 2025 है यदि आपको भी आवेदन करना है तो आरआरबी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तिथि समाप्त होने के बाद आवेदन नहीं लिया जाएगा। आवेदक करने के लिए निचे दिए लिंक से जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Railway RRB Group D Recruitment 2025 का आवेदन प्रोसेस की सम्पूर्ण जानकारी निचे उपलब्ध है इसलिए Article को अंत तक पढ़ें।

Railway RRB Group D Recruitment 2025
Railway RRB Group D Recruitment 2025

Railway RRB Group D Recruitment 2025 Notification:

Railway RRB Group D Recruitment 2025: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के द्वारा 32,438 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 01 मार्च 2025 से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, अंतिम तिथि के बाद आवेदन नहीं लिया जाएग। आवेदन करने के लिए आवेदक का 10वीं होना जरूरी है।आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन नीचे दिए लिंक से जरुर जाँच लें। Railway RRB Group D Recruitment 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और सम्बंधित जानकारी निचे तालिका से प्राप्त कर सकते हैं। Railway RRB Group D Recruitment 2025 Notification और Qualification Notice निचे दिए लिंक से डाउनलोड कर के विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Railway RRB Group D Recruitment 2025 (Short info.)

WWW.FASTJOBSALERT.COM

भर्ती बोर्ड का नाम Railway Recruitment Board (RRB)
परीक्षा का नाम RRB Group D
भर्ती का नाम Railway RRB Group D Recruitment 2025
विज्ञापन संख्या CEN No. 08/2024
पद का नाम Various Posts in Level 1
पदों की संख्या 32,438
आवेदन की प्रक्रिया Online
आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/

 

RRB Group D Vacancy 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन प्रारंभ की तारीख 23/01/2025
आवेदन की आखिरी तारीख 01/03/2025
परीक्षा शुल्क भुगतान की तारीख 03/03/2025
फॉर्म सुधारने की तारीख 04-13/03/2025
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि परीक्षा से पहले
परीक्षा की तिथि अघोसित
रिजल्ट /मेरिट लिस्ट की तिथि अघोसित

RRB Group D Online Form 2025: आवेदन शुल्क

  • Gen/ OBC/ EWS: 500/-
  • SC/ ST/ PH/ EBC: 250/-
  • All Category Female: 250/-
  • शुल्क रिफन्ड  (स्टेज I परीक्षा देने के बाद)
  • Gen: 400/-
  • OBC/ EWS/  SC/ ST/ PH/ EBC: 250/-
  • All Category Female: 250/-
  • Exam Fee Payment Mode : Debit Card / Credit Card/ UPI/ Net Banking

RRB Group D Application Form 2025: आयु सीमा (As on 03/03/2025)

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 36 Years
  • आयु सीमा में अतिरिक्त छुट की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए Railway RRB Group D Recruitment 2025 Notification के लिंक पर जाएँ।

Note: आप अपनी Age और Marks (%) हमारे Age Calculator & Marks(%) Calculator की सहायता से कैलकुलेट कर सकते हैं।

RRB Group D Bharti 2025: शैक्षणिक योग्यता

आरआरबी ग्रुप डी वैकेंसी 2025 के लिए 32,438 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुका है जिसके लिए उम्मीदवार को कुछ विशेष शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना होगा जिसका विवरण निम्न है :-

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण।
  • या मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रैड में ITI प्रमाण पत्र।
  • शैक्षणिक योग्यता की अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए RRB Group D Notification PDF 2025 निचे दिए गए लिंक से देखें।

Railway RRB Group D Recruitment 2025: चयन-परिक्रिया

आरआरबी ग्रुप डी वैकेंसी 2025 की चयन-परिक्रिया निचे दिए गए चरणों में होगी।

  1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
  4. चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

Railway RRB Group D Recruitment 2025 Salary: वेतनमान

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप D पद के लिए वेतनमान 18,000-22,000/- है जिसके साथ अन्य भत्ते जैसे DA, HRA, और अन्य रेलवे कर्मचारी लाभ दिया जाएगा।

RRB Group D Online Form 2025: भर्ती विवरण (कुल पद – 32,438)

RRB Group D Bharti 2025: आरक्षण अनुसार विवरण

आरआरबी ग्रुप डी के लिए रेलवे 32,438 पदों पर भर्ती करने जा रही है जिसमें उम्मीदवार को आरक्षण दिया जाएगा । आरक्षण अनुसार विस्तृत विवरण निम्न है:-

Post Name General EWS OBC SC ST
Various Posts in Level 1 13957 3101 8153 4699 2474

RRB Group D Application Form 2025: पदनुसार विवरण

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आरआरबी ग्रुप डी वैकेंसी 2025 के लिए 32,438 पदों पर भर्ती होनी है जिसके लिए पदवार रिक्तियों का विस्तृत विवरण निम्न दिया गया है:-

पद का नाम कुल पद
पॉइंट्समैन-बी 5058
सहायक (ट्रैक मशीन) 799
सहायक (ब्रिज) 301
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV 13187
सहायक P-Way 247
सहायक (सी & डब्ल्यू) 2587
सहायक टीआरडी 1381
सहायक (एस & टी) 2012
सहायक लोको शेड (डीजल) 420
सहायक लोको शेड (Electrical) 950
सहायक परिचालन (Electrical) 744
सहायक टीएल & एसी 1041
सहायक टीएल & एसी (Workshop) 624
सहायक (Workshop) (Mechanical) 3077

 

इसे भी पढ़ें : Post Office GDS Recruitment 2025 – भारतीय ग्रामीण डाक सेवक (GDS) में 21413 पदों पर निकली भर्ती

Railway RRB Group D Recruitment 2025: फॉर्म भरने की प्रक्रिया

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप D भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। Railway RRB Group D Recruitment 2025 के द्वारा कुल 32,438 पदों पर भर्ती होनी है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहें है तो अनलाइन आवेदन अंतिम तिथि से पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाईट www.rrbapply.gov.in या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन निचे बताये गए चरणों के अनुसार कर सकते हैं। आवेदन करने की परिक्रिया 23/01/2025 से 01/03/2025 तक है। आवेदन करने से पहले शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, इत्यादि  की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।

  • Railway RRB Group D Recruitment 2025 भर्ती में Apply करने के लिए अपने संबंधित ज़ोन की RRB Website पर जाएं।
  • “Apply” button पर क्लिक करके अगर आपका Account नहीं है तो पहले Account बनाए और अगर अपनी Login Id और Password से Login करें।
  • Login होने पर “ONLINE APPLICATION” Tab पर क्लिक करें ।
  • Tab Open होने पर “CEN No. 08/2024 – Various Posts in Level 1 of 7th CPC Pay Matrix” सर्च करें Next Button पर क्लिक करें ।
  • आवेदन फार्म खुलने पर आवेदन में सभी जानकारी को भरें।
  • आवेदन फार्म को भरने से पहले सभी निर्देशों को भलीभांति समझ ले उसके बाद ही आवेदन करें।
  • आवेदक का फोटो, हस्ताक्षर का फोटो Upload करें तथा फोटो की कुछ कॉपी अपने पास रखे क्यूंकि इसकी जरुरत भर्ती परिक्रिया में पड़ सकती है।
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- मार्कशीट, पहचान पत्र, आईडी प्रूफ, पता विवरण, फोटो, और हस्ताक्षर इत्यादि आवेदन करते समय अपने पास रखे।
  • आवेदन पत्र को Final Submit करने से पहले एक बार सारी जानकारी को अच्छे से जाँच लें।
  • सभी जानकारी भरने और फॉर्म सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, जिसे आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।
  • आवेदन की एक कॉपी या Print out आवेदन सबमिट करने के बाद अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे जरुरत पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा।

Railway RRB Group D Recruitment 2025 Official Website: महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Download Date Extension Notice Click Here
DownloadPost-wise Vacancy Details Click Here
Download Qualification Notice Click Here
Official Website Railway RRB Group D Official Website
Join our Telegram Group Click Here
Join our Whatsapp Group Click Here

 

Share this :

Leave a Comment